
रुद्रप्रयाग। बारिश के बीच पहाड़ों का सफर कब मौत में बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। मंगलवार दोपहर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानंदी के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। देवाल से देहरादून जा रही इको वैन (UK 07 TD 8629) जैसे ही शिवानंदी के मोड़ पर पहुंची, ऊपर पहाड़ी से अचानक एक भारी-भरकम बोल्डर आ गिरा और सीधा वैन पर जा टकराया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में 60 वर्षीय महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चालक महावीर सिंह, शम्भूराम, वीरल पटेल और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही घोलतीर चौकी पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोल्डर का आकार इतना बड़ा था कि वैन पलक झपकते ही मलबे में दब गई। पहाड़ों पर इस तरह के हादसे एक बार फिर चेतावनी दे रहे हैं कि बरसात के मौसम में यात्रा बेहद सतर्कता से करनी चाहिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







