उत्तराखंडगढ़वालचमोलीदुर्घटना

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा: पहाड़ से मौत बरसी, वैन पर गिरा विशाल बोल्डर, महिला की मौत, 4 घायल

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। बारिश के बीच पहाड़ों का सफर कब मौत में बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। मंगलवार दोपहर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानंदी के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। देवाल से देहरादून जा रही इको वैन (UK 07 TD 8629) जैसे ही शिवानंदी के मोड़ पर पहुंची, ऊपर पहाड़ी से अचानक एक भारी-भरकम बोल्डर आ गिरा और सीधा वैन पर जा टकराया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व पर्यटन दिवस पर कार्बेट प्रशासन का ग्राम जमरिया में ईको-टूरिज्म व स्वरोजगार पर फोकस

टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में 60 वर्षीय महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चालक महावीर सिंह, शम्भूराम, वीरल पटेल और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख निशिता पंवार पर कानूनी शिकंजा! कोर्ट ने प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार किए सीज

सूचना मिलते ही घोलतीर चौकी पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: परीक्षा में लापरवाही पर गिरी गाज, सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी तत्काल निलंबित

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोल्डर का आकार इतना बड़ा था कि वैन पलक झपकते ही मलबे में दब गई। पहाड़ों पर इस तरह के हादसे एक बार फिर चेतावनी दे रहे हैं कि बरसात के मौसम में यात्रा बेहद सतर्कता से करनी चाहिए।