
रामनगर।लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 5 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली क्रॉस कंट्री दौड़ की तैयारियों को लेकर क्लब कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री बचे सिंह डंगवाल ने की, जबकि संचालन का दायित्व सचिव नवीन नैथानी ने संभाला।

कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया –
व्यवस्था एवं संयोजन समिति : देवेंद्र चंद्र भट्ट, जितेंद्र बिष्ट, एड0 प्रभात ध्यानी, दिगंबर सिंह मनराल, गजेंद्र पाल सिंह रावत, नवीन चंद तिवारी, रमेश बिष्ट, देवेंद्र सिंह सेठी, नवेन्दु जोशी एवं कमल जोशी।
समन्वय एवं प्रचार समिति : सचिव नवीन नैथानी, मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे, ओमप्रकाश रौत तथा निर्मल तिवारी।
कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी ने बजट की जानकारी प्रस्तुत की। वहीं सचिव नवीन नैथानी ने बताया कि प्रतिभागी 31 अगस्त तक अपना नाम स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों को उपलब्ध करा सकते हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रतिदिन शाम 7 से 8 बजे तक बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में स्पोर्ट्स क्लब के अन्य सदस्य चंद्रशेखर फुलारा, योगेन्द्र मनराल, इंद्र सिंह मनराल और गुलशन शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




