उत्तराखंडकुमाऊंखेलनैनीताल

लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पूर्व की भांति किए जाने वाली खेल गतिविधियों का आयोजन दौबारा प्रारम्भ करने का निर्णय संचालन समिति की बैठक में बनी सहमति

ख़बर शेयर करें

रामनगर।लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब लखनपुर रामनगर की बैठक में सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि क्लब पूर्व की भांति बच्चों, नौजवानों तथा आम लोगों को जोड़ने के लिए खेल गतिविधियों , सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों ,समसामयिक विषयों ,कानूनों पर चर्चा का आयोजन करेगा।
लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक सदस्य देवेंद्र सेठी की अध्यक्षता एवं प्रभात ध्यानी के संचालन में संपन्न बैठक में उपस्थित सदस्यों का कहना था कि हमारे बुजुर्गों द्वारा बच्चों नौजवानों की प्रतिभाओं को आने के लिए जिस उद्देश्य से लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब का निर्माण किया गया उसको बेकार नहीं जाने देंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति क्लब द्वारा जिन खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है उन्हें दोबारा शुरू किया जाएगा। बैठक में क्लब द्वारा 5 सितंबर को आयोजित होने वाली हाफ मैराथन को पूर्व की भांति पुनः शुरू करने पर सहमति व्यक्ति की गई। बैठक में भवन के रखरखाव,संचालन के लिए हर सदस्य द्वारा प्रतिवर्ष न्यूनतम₹600 का आर्थिक सहयोग करने पर आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के अंत में क्लब के दिवंगत संस्थापक सदस्यों सोबन सिंह बिष्ट ,हेमचंद हरबोला (बेबी) ,भोपाल सिंह बंगारी आदि सदस्यों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर-मुख्यमंत्री

बैठक में चंद्रशेखर जोशी,पुष्कर दुर्गापाल, भूपेंद्र खाती, रमेश विष्ट, डॉक्टर प्रदीप कुमार,गजेंद्र सिंह रावत, गिरधर सिंह मनराल , श्याम भट्ट, गुलशन कुमार, दिगंबर सिंह बंगारी, चंदन कोटवाल ,चंद्रशेखर फुलारा, इंद्र सिंह मनराल, योगेंद्र मनराल ,नवीन नैथानी, जगदीश लोहनी,ललित रावत ,आनंद पाठक ,मोहन चंद्र तिवारी, घनानंद घिल्डियाल ,राकेश ध्यानी, , विजेंद्र गिनती, कैलाश त्रिपाठी ,कमल जोशी, भरत तिवारी, हेमचंद्र पांडे, प्रदीप पांडे , आशुतोष शर्मा, रामदत्त नैनवाल, प्रेम बिष्ट , निर्मल तिवारी, ओमप्रकाश रौत, सी पी खाती,वी सी पंत आदि थे।