उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

लगातार बारिश से उत्तरकाशी बेहाल, राजमार्ग और संपर्क मार्ग ठप

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी ज़िले में आसमान से बरस रही लगातार बारिश अब आफ़त का रूप ले चुकी है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी, धरासू, मातली, नेताला, डबरानी, सोनगाड़, हर्षिल और धराली जैसे कई स्थानों पर मलबा व बोल्डर आने से ठप पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने बड़ा ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड गिरोह धर दबोचा

स्थिति इतनी गंभीर है कि बायपास मनेरा में भारी भूस्खलन के चलते रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि मातली क्षेत्र में बरसाती नाले उफान पर हैं और उनका पानी लोगों के घरों तक घुस गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में अधिवक्ताओं का प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार, न्यायालयें रहीं सूनी

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी सुरक्षित नहीं है। कल्याणी और जंगलचट्टी के पास भारी मलबा व भूस्खलन के कारण यह मार्ग भी बाधित हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आज से खुला विश्व-प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला ज़ोन

फिलहाल, मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी लगातार काम कर रही है, लेकिन बारिश की रफ्तार और पहाड़ों से गिरते पत्थर राहत कार्यों को चुनौती दे रहे हैं।

रिपोर्ट :कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।