रामनगर।यदि आप वन्यजीव प्रेमी और प्राकृतिक प्रेमी है तो यह खबर आपके लिए है।मंगलवार को पर्यटन के लिए एक ओर नए जोन का शुभारंभ किया गया है।यह पर्यटन ज़ोन कॉर्बेट हैरिटेज जंगल सफारी कालाढूँगी के नाम से शुरू किया गया है।जिसका शुभारंभ उत्तराखंड वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया।
जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट हैरिटेज जंगल सफारी कालाढूंगी जोन का उददेश्य क्षेत्रीय ग्रामीणो एवं पर्यटको को वन्य जीव व जैव विविधता से रूबरू करवाना तथा वन संरक्षक में भागीदार बनाने हेतु किया गया है तथा क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार उत्पन्न किया जाना है।
उक्त जंगल सफारी मूसाबंगर ब्रहमबुबू मार्ग से बौर नदी भुमिका तप्पड़ नलनी कक्ष संख्या-1 व 6 को सम्मलित किया गया है एवं वापस मार्ग मूसाबंगर उए कालाढूँगी-कोटाबाग मार्ग तक नया सफारी मार्ग बनाया गया है। जिसकी कुल दूरी 8 कि०मी० है तथा मूसाबंगर वन मोटर मार्ग से पवलगढ़ वन विश्राम गृह तक बनाया गया है। जिसकी कुल दूरी 14 कि०मी० है तथा कुल जंगल सफारी मार्ग 23 कि०मी० का है। उक्त क्षेत्र जैव विविधता से परिपूर्ण है मार्ग में वन्यजीवो का अच्छा आवागमन में है।
शुभारम्भ के दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा उपरोक्त सफारी जोन के ब्रोसर का विमोचन किया गया तथा चयनित गाईडो को परिचय पत्र वितरण किया गया। कालाढूंगी क्षेत्र कॉर्बेट हैरिटेज से जुड़ा होने के कारण उक्त सफारी जोन में पर्यटको के भ्रमण हेतु आने की प्रबल सम्भावनाएं हो सकती है।इस मौके पर
मुख्य अतिथि के रूप में सुबोध उनियाल वन,मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, विशिष्ट अतिथि कालाढूँगी विधायक बंशीधर भगत, प्रमुख वन संरक्षक हॉफ डॉ धनन्जय मोहन, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊ डा० धीरज पाण्डेय, वन संरक्षक महोदय पश्चिमी वृत्त डॉ० विनय भार्गव एवं प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग रामनगर दिगन्ध नायक, उप प्रभागीय वनाधिकारी फतेहपुर उप वन प्रभाग रामनगर, कामिनी आर्या उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें