उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

विभिन्न जन संगठनों से जुड़े लोग कल पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से ज्ञापन के माध्यम से नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी व सांप्रदायिक रंग देने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की करेंगे मांग, आज हुई बैठक में लिया गया निर्णय।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।विभिन्न जन संगठनों से जुड़े लोगों ने नैनीताल में नाबालिग मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने, पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने,मामले को फास्ट्रेक कोर्ट में चलाने तथा घटना को सांप्रदायिक रंग देने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कल दिनांक 6 मई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाल के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं।


पैंठपड़ाव स्थित समाजवादी लोकमंच के कार्यालय में संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती की अध्यक्षता एवं राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी के संचालन में आयोजित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नैनीताल में मासूम नाबालिक बच्चों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर आक्रोश जताते हुए दुष्कर्म के आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने, मामले को फास्ट्रेक कोर्ट में चलाने,पीड़िता एवं उसके परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर में स्टेट एग्री-होर्टि एकेडमी, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध के लिए तत्काल प्रभावी वर्किंग प्लान प्रस्तुत करने के सीएम धामी ने दिए निर्देश।


बैठक में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर चिंता व्यक्त की गई की। कुछ संगठनों के द्वारा जिस तरह से मामले को सांप्रदायिक रंग देते हुए एक समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया गया ,पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे अराजकता की गयी तथा कोतवाली में दरोगा के साथ अभद्रता की गई पुलिस -प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में कल विभिन्न संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी निरीक्षक कोतवाल के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन देगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने कैम्प कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में किया प्रतिभाग।

बैठक में मुनीष कुमार समाजवादी लोकमंच ,रोहित रूहेला इंकलाबी मजदूर केंद्र,ललित उप्रेती संयुक्त संघर्ष समिति , सरस्वती जोशी , कौशल्या महिला एकता मंच, तुलसी छिम्बाल प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, उषा पटवाल साइंस फॉर सोसाइटी, आसिफ , प्रभात ध्यानी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी उपस्थित थे।