
रामनगर। विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर 2025) पर कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व की मंदाल रेंज के ग्राम जमरिया (तहसील सल्ट, जिला अल्मोड़ा) में कार्बेट प्रशासन की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने ग्रामीणों संग भ्रमण कर गांव के विकास, स्वरोजगार को बढ़ावा देने, रोजगार के नए अवसर तलाशने और मानव-वन्यजीव संघर्ष के समाधान पर चर्चा की। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और विभिन्न वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान डॉ. बडोला ने गांव में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने, औषधीय खेती, शहद पालन और स्थानीय व्यंजनों को पर्यटकों तक पहुँचाने की दिशा में कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि सप्ताह में एक विशेष दिन निर्धारित कर ‘फार्मर मार्केटिंग’ को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे ग्रामीणों की आमदनी बढ़ सके।

कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के उप वन संरक्षक तरुण एस ने क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को स्थानीय पर्यटन आधारित स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रकृति प्रेमी राकेश भट्ट ने ग्रामीणों से वन विभाग के साथ समन्वय बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जमरिया की प्रधान सुमन बडोला, उप प्रभागीय वनाधिकारी अदनाला उप प्रभाग लैंसडाउन शिप्रा वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी मंदाल रेंज मोहान अजय सिंह रावत सहित स्थानीय ग्रामीण, प्रकृति प्रेमी और वन विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







