
हरिद्वार।उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सनसनीखेज़ बात यह है कि हत्या करने वाला कोई अजनबी नहीं, बल्कि महिला का करीबी मित्र ही निकला। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद सीधे थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी
हत्या का आरोपी मुकेश पुजारी स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में एसीएमओ का ड्राइवर है। घटना के बाद उसने थाने में आत्मसमर्पण करते हुए पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अब मामले की गहन जांच कर रही है।
रिश्ते की नजदीकी बनी मौत की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतका पिंकी 35 वर्षीय महिला रानीपुर में रहती थी और ब्यूटी पार्लर चलाती थी। वह मूल रूप से लक्सर की रहने वाली थी। आरोपी और महिला दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन अपने-अपने जीवनसाथियों से अलग रहते थे। इसी बीच दोनों करीब आए और लंबे समय से साथ रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि मुकेश पुजारी को शक था कि महिला का किसी और से संबंध है। इसी शक ने रिश्ते को खतरनाक मोड़ दे दिया। गुरुवार देर रात दोनों में जमकर बहस हुई और गुस्से में आकर मुकेश ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
खून से लथपथ लाश और सुबह का सरेंडर
वारदात के बाद आरोपी ने रात भर इंतजार किया और सुबह करीब पांच बजे थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस जब उसके साथ घर पहुंची तो कमरे में महिला की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी। यह नज़ारा देखकर पुलिस भी सन्न रह गई।
विभाग ने भी दी पुष्टि
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने पुष्टि की है कि मुकेश पुजारी स्वास्थ्य विभाग का स्थायी कर्मचारी है और फिलहाल एसीएमओ का चालक है। विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
रानीपुर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







