उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेते हुए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने नगर निकाय चुनावो में क्षेत्रीय पार्टियों के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की।

ख़बर शेयर करें

रामनगर ।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपने 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया।


लखनपुर में पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने संपन्न बैठक में पार्टी के 16 वर्षों में पार्टी द्वारा किए गए जन संघर्षों, उपलब्धियां तथा भावी कार्यक्रमों के बारे बताते हुई कहा कि आज सभी पार्टियां तथा जन संगठनों कोउत्तराखंड परिवर्तन पार्टी द्वारा उठाये गई विषयों उत्तराखंड की अस्मिता, जल, जंगल ,जमीन, पर्यावरण, जंगली जानवरों के आतंक, शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार,खेती भू कानून, मूल निवास, नशे के सवाल को उठाने को मजबूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वन गुजर समुदाय एवं स्कूली विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ लिविंग विद् टाइगर कार्यक्रम के तहत् एक जन-जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन।

पार्टी ने नशा नहीं रोजगार दो की वर्षगांठ पर फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है तथा आगामी नगर निकाय चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। बैठक में नगर संयोजक मोहम्मद आसिफ, जिला महासचिव लालमणि, सुनील पर्नवाल, एस आर टम्टा , प्रभात ध्यानी आदि थे।