
लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब ने शिक्षा, समाज और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया सम्मानित
रामनगर।शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब, रामनगर ने लखनपुर चौक में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर के सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश चंद्र सती, राजकीय इंटर कॉलेज मछोड (अल्मोड़ा) के ललित सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर गौरा बंगारी, क्लब के संस्थापक सदस्य स्व. भूपाल सिंह बंगारी की धर्मपत्नी श्रीमती हंसी बंगारी और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बड़ौदा को विधायक दीवान सिंह विष्ट ने शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब ने विधायक दीवान सिंह विष्ट को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रभात ध्यानी, इंदर सिंह मनराल, देवेंद्र सिंह सेठी, नवीन नैथानी, नवीन तिवारी, चंद्रशेखर जोशी, चंद्रशेखर फुलारा, ललित मोहन जोशी, कैलाश जोशी, गोविंद सिंह बिष्ट, पुष्कर दुर्गापाल, डॉ. निशांत पपनै, गुलशन कुमार, नवेंदु जोशी, मोहन कांडपाल, हेमचंद्र पांडे, निर्मल तिवारी, गिरधर सिंह मनराल, गजेंद्र सिंह रावत, नवीन टम्टा, दिगंबर बंगारी, दीपक ध्यानी, रमेश बिष्ट, राकेश ध्यानी, गजेंद्र चौहान, सोहन रावत, गोला सिंह बिष्ट, कमल जोशी, लालता श्रीवास्तव, मोहन चंद्र तिवारी, एल एम पांडे, मयंक मोहन आर्य, भवानी शंकर तिवारी, भारत बंधु रावत, ललिता रावत, कौशल्या, रोहित रूहेला, कैलाश जोशी, गोविंद बिष्ट, शाहिद सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
शिक्षक दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम सिर्फ सम्मान समारोह ही नहीं, बल्कि समाज में शिक्षा और सेवा की शक्ति का संदेश भी देता रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







