उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

सड़क हादसे ने ली युवक जान, पंतनगर टोल प्लाजा पर तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार देर शाम पंतनगर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। दिनेशपुर से घर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और देखते ही देखते उसे कुचलते हुए मौत की नींद सुला दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ, पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान लालकुआं निवासी शाजिद के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था। बताया जा रहा है कि शाजिद जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तभी अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि शाजिद मौके पर ही ट्रक के पिछले पहिए तले दबकर मौत के मुंह में चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी हत्याकांड: तीसरी बरसी पर नैनीताल में महिला सुरक्षा के लिए जोरदार आंदोलन।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे की खबर सुनते ही शाजिद के घर में कोहराम मच गया। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

पंतनगर एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा पखवाड़े में रक्तदान शिविर, 70 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ईको विकास समितियों को मिला 1.14 करोड़ से अधिक का सहयोग।

यह ताजा हादसा एक बार फिर जिले में तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर रहा है। लगातार बढ़ते सड़क हादसे जनपदवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं।