
पौड़ी गढ़वाल।उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही ने फिर से यह साबित कर दिया कि रिश्वतखोरी करने वालों की अब खैर नहीं। सतपुली के उपकोषाधिकारी कौशल कुमार को विजिलेंस टीम ने 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, सतपुली निवासी रविंद्र रावत ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि जून-जुलाई माह के डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण के 10 लाख रुपये के बिल पास कराने के लिए अधिकारी रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और जैसे ही कौशल कुमार ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर दबोच लिया।
इस कार्रवाई के बाद विभागीय गलियारों में भारी हड़कंप मच गया है।
विजिलेंस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
माना जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में एक मजबूत संदेश है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







