
रुड़की। ऑनलाइन ठगी और साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने आमजन से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा गया कि धोखेबाज कम जानकारी और जागरूकता का फायदा उठाकर झूठे लालच और अवास्तविक लाभ के वादे करते हैं।

लोगों से आग्रह किया गया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ऑनलाइन प्रोफाइल पर भरोसा न करें, और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। अधिकारियों ने दो टूक कहा—
“सतर्क रहना ही सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है।”
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर प्रवीण बिष्ट, उत्तराखंड पुलिस, पूर्व डीएसपी बृजभूषण जुयाल, बजाज फाइनेंस के एरिया मैनेजर हरिओम शर्मा, नॉर्थ जोन (आरसीयू) के हेड संजीव कुमार, मैनेजर रमेश कुमार रावल, योगी मंगलनाथ तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रुड़की के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







