उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

सत्ता-नकल माफिया गठजोड़ के खिलाफ लखनपुर में फूटा आक्रोश

ख़बर शेयर करें

पेपर लीक कांड की न्यायिक जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

रामनगर।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षाओं में बार-बार हो रहे पेपर लीक कांड को लेकर जनता का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। सत्ता के संरक्षण में नकल माफिया द्वारा बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ और नौकरी बेचने के आरोपों के विरोध में लखनपुर क्रांति चौक पर सामाजिक, राजनीतिक और छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर गूंजे नारे – “पेपर चोर गद्दी छोड़”, “सत्ता-नकल माफिया गठजोड़ मुर्दाबाद”, “धामी सरकार वीक है, इसीलिए तो पेपर लीक है”। प्रदर्शनकारियों ने पेपर लीक प्रकरण की न्यायिक जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र का उत्तराखंड को स्वास्थ्य सुरक्षा का बड़ा तोहफा, बनेगा हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर

सभा का संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने किया। वक्ताओं ने धामी सरकार पर नकल माफियाओं को संरक्षण देने और मामले पर लीपापोती करने का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना था कि पेपर लीक का खुलासा होने के बावजूद सरकार और आयोग के जिम्मेदार पदाधिकारी मामले को नकारते रहे, लेकिन युवाओं के आंदोलन के दबाव में अब बचाव की कोशिशें की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर बोले सीएम धामी – “आयुर्वेद और योग बनाएंगे समाज को स्वस्थ व सशक्त”

धरने में वक्ताओं ने कहा कि देहरादून समेत पूरे राज्य में नौजवानों का आंदोलन तेज़ हो रहा है और सभी संगठनों का समर्थन उनके साथ है।

धरना-प्रदर्शन में राज्य सेनानी मंच, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, महिला एकता मंच, आइसा, किसान संघर्ष समिति सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में प्रभात ध्यानी, रोहित रूहेला, पुष्कर दुर्गापाल, ललिता रावत, ललित उप्रेती, तुलसी छिम्बाल, पान सिंह नेगी, सुमित आइसा, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन चंद तिवारी, सभासद नवीन सुनेजा, सभासद सचिन कुमार, प्रेम सिंह विष्ट, सुमित्रा बिष्ट, कमला देवी, गोविंद सिंह बिष्ट, तहसीन खान, जितेंद्र बिष्ट, नवीन तिवारी, उबेद उल हक, आसिफ, राजेंद्र प्रसाद खुल्बे, डॉक्टर निशांत पपनै, भुवन, लक्ष्मी देवी, शारदा देवी, प्रीति, महिमा नैनवाल, नीमा कश्मीरा, प्रियंका, जिया, मानसी, प्रीति छिम्बाल, देवेंद्र सिंह पटवाल, नवीन मैथानी, योगेश सती, मोहम्मद यूसुफ, उम्मेद सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।