उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्यास्वास्थ्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में विभिन्न मेडिकल समस्याओं को लेकर महिला एकता मंच द्वारा उपजिलाधिकारी से बैठक कर अवगत कराया और समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।महिला एकता मंच द्वारा मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुरूप एक्स-रे, मशीन, अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी, सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति आदि मांगों का समाधान निकालने के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीएमएस प्रशांत कौशिक ने बताया कि मालधन अस्पताल में परिचारिका के 10 के पद सृजित हैं जिसके मुकाबले 5 परिचारिका ही नियुक्त की गई हैं। डा. यादव को गेठिया अस्पताल से सम्बद्ध करने के कारण इमरजेंसी सुविधा मात्र 3 दिनों के लिए ही उपलब्ध है जिसे 6 दिन करने का प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा का कहर: एक हफ़्ते बाद भी मलबे तले दबी उम्मीदें, 42 लापता, खीर गंगा फिर उफान पर

उन्होंने बताया कि सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक व रेडियोलॉजिस्ट के पद भी रिक्त पड़े हैं। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 150 मरीज आ रहे हैं। हमने जिला प्रशासन से सप्ताह में 6 दिनों के लिए अल्ट्रासाउंड वैन की मांग की है। सरकार नई नियुक्ति दुर्गम स्थानों पर कर रही है। मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगम में होने के कारण यहां पर नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं।

डा कौशिक ने बताया कि फीजिशियन व प्रसुति रोग विशेषज्ञ का भी मालधन से पिथौरागढ़ के लिए ट्रांसफर होने वाला है। इसकी सूचना हमने विधायक को भी दे दी है। एक्सरे मशीन टेक्नीशियन न होने के कारण चालू नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  “हिल से हाइटेक” की ओर कदम: उत्तराखण्ड में एआई मिशन, नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर और डिजिटल सेवाओं की बड़ी शुरुआत

महिला एकता मंच ने भाजपा सरकार पर मालधन की जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मालधन अस्पताल से डाक्टरों का ट्रांसफर किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार 34 एक्सरे टेक्नीशियन नियुक्त कर रही है इनमें से एक मालधन के लिए भी नियुक्त किया जाना चाहिए। पुष्पा ने कहा कि जनता के आंदोलन से फीजिशियन प्रसूति रोग विशेषज्ञ, 5 परिचारिका, एंबुलेंस व पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं जनता को उपलब्ध हुई हैं। भाजपा सरकार इन्हें छीनकर शराब की दुकान खोल रही है। सरस्वती जोशी ने कहा कि महिला एकता मंच का नशा नहीं इलाज दो अभियान जारी रहेगा।अगले सप्ताह बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण रोकने के दिए निर्देश।

उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा आयोजित वार्ता में सीएमएस मालधन प्रशांत कौशिक, सीएमएस बैल पड़ाव, महिला एकता मंच की सरस्वती जोशी, ममता, पुष्पा उपपा नेता प्रभात ध्यानी मौजूद थे।