उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन।

ख़बर शेयर करें

खटीमा।खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल, सीएम धामी ने दी 57 करोड़ की स्वीकृति

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  5315 करोड़ का अनुपूरक बजट: सतत विकास, समावेशी प्रगति और नए उत्तराखंड की ओर मजबूत कदम

मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोक कलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पूर्व विधायक मुन्नी देवी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा- जनसेवा के लिए हमेशा रहेंगी याद