उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

सीनियर सिटीजन को साइबर अपराधों से किया जागरूक — चौकी डुंडा पुलिस की सराहनीय पहल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना जा रहा है। इस क्रम में आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराधों और सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी लगातार जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मां संग पैतृक गांव पहुंचे सीएम धामी, बचपन की यादों में डूबे—टुंडी-बारमौं में मिला स्नेह और संस्कारों का आशीर्वाद

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को चौकी प्रभारी प्रकाश राणा के नेतृत्व में चौकी डुंडा पुलिस टीम ने नाकुरी व सिंगोटी क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान पुलिस टीम ने सीनियर सिटीजन को साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से सावधान रहने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृत भाषा: सभ्यता, संस्कृति और आध्यात्मिक ज्ञान का अनुपम स्रोत

पुलिस ने नागरिकों को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी और बताया कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन या धोखाधड़ी की स्थिति में इस नंबर पर तत्काल संपर्क कर मदद ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत को बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री धामी ने जिले में पैरामेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की

पुलिस की यह पहल क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम मानी जा रही है।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी