
उत्तरकाशी। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना जा रहा है। इस क्रम में आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराधों और सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी लगातार जागरूक किया जा रहा है।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को चौकी प्रभारी प्रकाश राणा के नेतृत्व में चौकी डुंडा पुलिस टीम ने नाकुरी व सिंगोटी क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान पुलिस टीम ने सीनियर सिटीजन को साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से सावधान रहने की सलाह दी।

पुलिस ने नागरिकों को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी और बताया कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन या धोखाधड़ी की स्थिति में इस नंबर पर तत्काल संपर्क कर मदद ली जा सकती है।

पुलिस की यह पहल क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम मानी जा रही है।
रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



