उत्तराखंडगढ़वालचमोली

सुपरस्टार रजनीकांत पहुँचे श्री बदरीनाथ धाम, किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

ख़बर शेयर करें

बदरीनाथ। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक और पॉपुलर सुपरस्टार रजनीकांत आज पूर्वाह्न श्री बदरीनाथ धाम पहुँचे। ऋषिकेश से सीधे तीर्थ स्थल के लिए निकले रजनीकांत ने यहाँ पवित्र भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर आस्था और श्रद्धा का अनुभव किया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने उत्तराखंड को 2047 तक का रोडमैप दिया।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सुपरस्टार का धाम में पहुँचने पर भव्य स्वागत किया। समिति की ओर से उन्हें बद्रीविशाल का प्रसाद भेंट किया गया। इस अवसर पर रजनीकांत ने तीर्थ क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और दिव्य माहौल की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली विस्फोट पर जताया गहरा दुख, राज्य की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने के दिए सख्त निर्देश

जानकारी के अनुसार, रजनीकांत हर साल उत्तराखंड के पवित्र तीर्थों में दर्शन करने हेतु आते हैं और उनका यह दर्शन स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए सौभाग्यपूर्ण अनुभव रहा। श्रद्धालुओं ने उनके स्वागत में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सोशल मीडिया पर इस अवसर की झलकियाँ साझा कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री घोषणाओं पर तेज़ी से काम करें अधिकारी, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

धाम में रजनीकांत का यह आगमन न केवल फिल्म प्रेमियों के लिए बल्कि तीर्थ क्षेत्र की आस्था और धार्मिक परंपरा के प्रतीक के रूप में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।