उत्तराखंडदेहरादून

सेंट ज्यूड चौक पर दर्दनाक हादसा— भाजयुमो महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत, कई लोग घायल

ख़बर शेयर करें

टेस्ट ड्राइव के दौरान बेकाबू कार ने पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, चालक मौके से फरार

देहरादून। शनिवार देर शाम पटेलनगर थाना क्षेत्र के सेंट ज्यूड चौक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बेकाबू कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के महानगर महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन से चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के डुंडा में रजत जयंती राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
फाइल फोटो:मृतक जितेंद्र सिंह बिष्ट

पटेलनगर थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी के अनुसार हादसा शाम करीब 7:45 बजे सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ। कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक सफेद कार अनियंत्रित होकर कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारते हुए निकल गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि चौक से लगभग 100 मीटर आगे कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक ने कई राहगीरों को टक्कर मारी, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जांच में पता चला कि कार बुड्ढी निवासी मुजम्मिल की है, जिसे मरम्मत के लिए वसीम की वर्कशॉप में रखा गया था। वर्कशॉप कर्मचारी अब्बू ने टेस्ट ड्राइव के लिए कार बाहर निकाली थी। लौटते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदता चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में सनसनी: होटल के नीचे जंगल में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान

हादसे में केशव विहार, चंद्रबनी निवासी जितेंद्र बिष्ट की मृत्यु हो गई। वे डीएवी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे। वहीं, चंद्रबनी निवासी रितिक राजपूत गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज वेलवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।

कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।