उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

सेवा और भक्ति का संगम बना जन्मदिवस,‘नेकी की दीवार’ संस्थापक तारा चन्द्र घिल्डियाल ने जन्मदिन जरूरतमंदों संग मनाया।

ख़बर शेयर करें

बच्चों संग मनाया जन्मोत्सव, लखनपुर चुंगी में हुआ खीर प्रसाद वितरण
— “सेवा ही सच्ची पूजा है” : तारा चन्द्र घिल्डियाल

रामनगर। शुक्रवार को “नेकी की दीवार” के संस्थापक एवं राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल का जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। घिल्डियाल ने अपने विशेष दिन को भक्ति और मानवता की मिसाल बनाते हुए जरूरतमंद बच्चों एवं श्रद्धालुओं के बीच मनाया।

प्रथम सत्र में उन्होंने ज्योतिबा फुले–सावित्रीबाई फुले सायंकालीन विद्यालय, पुछड़ी के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बच्चों को जलपान करवाया गया और खिलौने वितरित किए गए। बच्चों को संबोधित करते हुए घिल्डियाल ने कहा—

“शिक्षा ही भविष्य का आधार है, और नेकी की दीवार संस्था हर बच्चे की पढ़ाई में सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।”

वरिष्ठ समाजसेवी एवं राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि “सरकारी सेवा में रहते हुए भी तारा चन्द्र घिल्डियाल समाजहित के कार्यों में सक्रिय रहते हैं, यह अत्यंत प्रेरणादायक है।”

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग व ईएनटी सर्जन की तैनाती की मांग तेज़ — जनता ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस अवसर पर नवेंदु मठपाल, पूनम गुप्ता, नंदराम आर्य, बालकृष्ण चंद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद, सुजल कुमार एवं पिंकी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सायंकालीन सत्र में लखनपुर चुंगी स्थित कार्यक्रम स्थल पर भगवान जगन्नाथ जी के खीर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। संकीर्तन और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर स्वास्थ्य सेवाओं में हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री और सचिव के निर्देश पर 24×7 सक्रिय रहेंगी सभी इकाइयाँ

मधुहा हरिदास प्रभु ने घिल्डियाल की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और भगवत् प्राप्ति की कामना करते हुए कहा कि—

“तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा संचालित ‘नेकी की दीवार’ संस्था गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रही है, उनका सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।”

कार्यक्रम के समापन पर तारा चन्द्र घिल्डियाल ने कहा—

“सेवा ही सच्ची पूजा है। हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन या विशेष अवसरों को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाना चाहिए, ताकि समाज में प्रेम, करुणा और भाईचारे की भावना सशक्त हो।”

उन्होंने कहा कि “यदि हम सब मिलकर थोड़ी-थोड़ी नेकी करें, तो समाज उजाले से भर सकता है।”

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन, मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से मिली बड़ी रेल सौगात

कार्यक्रम का समापन कार्तिक मास के दीपदान के साथ हुआ। इस अवसर पर मधुहा हरिदास प्रभु, कल्पतरु गौरांग प्रभु, सौरभ प्रभु, कुणाल जोशी, पीयूष जोशी, सत्यप्रकाश शर्मा व रुचि शर्मा, पूनम गुप्ता, जितेन्द्र बिष्ट, इन्द्र सिंह मनराल, घनानन्द घिल्डियाल, मनोज सती, शेखर नैनवाल, एडवोकेट प्रेम नैनवाल, एडवोकेट गौरव तिवारी, तहसीन खान, बसन्त लाल वर्मा, कपिल नैनवाल, इस्कॉन के आशीष वर्मा, वसीम अहमद, अमान, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।