
रामनगर। राष्ट्रव्यापी सेवा पर्व / सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025) की शुरुआत बुधवार को रामनगर वन विश्राम गृह में विशेष आयोजन के साथ हुई। इस अवसर पर वृक्षारोपण और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रमों ने पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता का संदेश दिया।

वृक्षारोपण से हरियाली का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। वक्ताओं ने कहा कि यह पहल न केवल जैव विविधता बढ़ाने और कार्बन अवशोषण को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का उपहार भी है।
स्वच्छता की ली शपथ
इस मौके पर सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय योगदान देंगे।

अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में ध्रुव सिंह अमर्तोलिया (प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर वन प्रभाग), अमित ग्वासीकोटी (पार्क वार्डन, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व), कामिनी आर्य (एसडीओ, फतेहपुर) सहित रामनगर वन प्रभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग और अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

वक्ताओं ने सेवा पखवाड़े को सामुदायिक सहभागिता को सशक्त करने वाला अभियान बताया।
आगे होंगे कई आयोजन

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आगामी दिनों में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियाँ और अन्य जनहितकारी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
इसी क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सभी रेंजों और वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र, कालागढ़ में भी प्रशिक्षुओं के साथ सेवा पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




