उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनराजनीति

सेवा पखवाड़े को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, कार्यशालाओं में मिला जनसेवा का संकल्प

ख़बर शेयर करें

देहरादून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से लेकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। राजधानी देहरादून के विभिन्न मंडलों में आयोजित कार्यशालाओं में कार्यकर्ताओं को जनसेवा के संकल्प दिलाए गए।

मसूरी विधानसभा में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सेवा, सुशासन और समाज कल्याण की भावना साकार हो रही है। सेवा पखवाड़ा इसी भावना को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है।”

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने राष्ट्र को अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत युवा दिए, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्धजन सम्मेलन, युवा रैली और खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

टिहरी लोकसभा सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने कार्यशाला में भाग लेते हुए कहा कि “यह पखवाड़ा भाजपा की सेवा भावना का प्रतीक है। हम सभी का दायित्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएँ।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 68.26 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन

करणपुर मंडल व राजपुर विधानसभा की कार्यशाला में विधायक खजान दास ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का अभियान है। हमें उन तक भी पहुँचना है जो सरकारी योजनाओं से अब तक वंचित हैं।”

रायपुर विधानसभा के तपोवन मंडल में विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि “आज गर्व का विषय है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और मोदी जी विश्व के सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित हैं। सेवा पखवाड़ा निश्चित रूप से ऐतिहासिक रूप से सफल होगा।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड जेलों में नया मोड़: ‘एक जेल-एक प्रोडक्ट’ मॉडल से बंदियों का कौशल और आय बढ़ाने की पहल

इन कार्यशालाओं में भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रमों के संचालन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और सेवा पखवाड़े की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।