उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

सेवा पखवाड़े में रक्तदान शिविर, 70 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ईको विकास समितियों को मिला 1.14 करोड़ से अधिक का सहयोग।

ख़बर शेयर करें

रामनगर। सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के तहत कार्बेट टाइगर रिजर्व और केवीआर हॉस्पिटल की ओर से गुरुवार को रामनगर स्थित वन विश्राम भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक दीवान सिंह बिष्ट और कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने किया।

इस अवसर पर 70 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। साथ ही उन्होंने ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। निदेशक डॉ. बडोला ने कहा कि वन विभाग केवल वन्यजीव संरक्षण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय योगदान देता है। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा पखवाड़ा 2025 की शुरुआत:रामनगर में वृक्षारोपण और स्वच्छता शपथ के साथ हुआ शुभारंभ

इसी क्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 48 ईको विकास समितियों को 1 करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की। यह राशि समितियों में गाँवों की जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर वितरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का जन्मदिन होगा सेवा को समर्पित, उत्सव नहीं—आपदा पीड़ितों और समाजसेवा में बिताएंगे पूरा दिन

टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन फॉर सीटीआर की कार्य योजना (2024-26) के तहत स्थानीय समुदायों से जुड़ी गतिविधियों पर कम से कम 10 प्रतिशत व्यय किया जाना अनिवार्य है। इस दिशा में समितियों को बेकरी यूनिट, बी-हाइव फेसिंग, कपड़े के बैग, ऐपण, अगरबत्ती और हस्तशिल्प निर्माण जैसे प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आपदा का कहर: सहस्त्रधारा-मालदेवता डूबे, टोंस में मजदूर बहे, मसूरी-ऋषिकेश में हाहाकार, विकासनगर में युवक को NDRF ने बचाया

इसके साथ ही, ‘बाघ रक्षक दल’ गठित करने की भी योजना बनाई जा रही है, जिनमें स्थानीय समुदाय के युवाओं को शामिल कर वन्यजीव संरक्षण से जुड़े कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी।

इन प्रयासों से न केवल जैव विविधता संरक्षण को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय समुदायों को आजीविका और रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।