
उत्तरकाशी पुलिस की तेज़ कार्रवाई, 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार, नकद इनाम से टीम सम्मानित
उत्तरकाशी। लोगों को पुराने गहनों की सफाई के नाम पर ठगकर सोना चुराने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का उत्तरकाशी पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सफलता हासिल करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने ₹5000 नगद इनाम देकर सम्मानित किया।

घटना 17 सितम्बर की है, जब मातली निवासी गौरव रावत की माता के गहनों की सफाई के बहाने ठगी की गई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज व लगातार तलाश के बाद महज कुछ घंटों में ही आरोपियों को बस अड्डे के पास स्थित एक होटल से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में पवन सोनी, खन्तर मण्डल और संजय कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त कैमिकल व अन्य सामग्री भी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सफाई के दौरान कैमिकल से गहनों का असली सोना निकाल लेते हैं और फिर हल्दी रंग चढ़ाकर नकली धातु ग्राहक को थमा देते हैं। ग्राहकों को एक घंटे बाद गहने देखने की बात कहकर मौके से फरार हो जाते थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। खन्तर मण्डल और पवन सोनी पर पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल और सतपुली थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। यहां तक कि पौड़ी पुलिस ने इन पर गैंगस्टर एक्ट तक में कार्रवाई की है।
तीनों शातिर अपराधियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस इनके अन्य आपराधिक कनेक्शन की पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







