
उत्तरकाशी/डुंडा।पोषण माह के तहत सेक्टर डुंडा-1 के स्पंदन वीरपुर केंद्र में तृतीय सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र में मोटे अनाजों से बने व्यंजनों, मौसमी फल-सब्जियों, टीएचआर, कुक्ड फूड पैकेट, खजूर और केले के चिप्स सहित कई पौष्टिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और माताओं को संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराना रहा। गर्भवती, धात्री माताओं एवं 7 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को भोजन में पौष्टिक तत्वों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सीडीपीओ बबीता शाह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गर्भवती दिव्या (पत्नी रमेश प्रसाद) की गोदभराई रस्म तथा कुमारी प्रतिष्ठा (माता ममता) का जन्मदिन समारोह भी मनाया गया।

इसके साथ ही महालक्ष्मी किट का वितरण लाभार्थी कविता (पत्नी मनोज नोटियाल) को किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर सुपरवाइज़र अर्जुना चौहान ने किया।

अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।
रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







