उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालशिक्षा

स्वच्छता की ओर रचनात्मक कदम: रामनगर में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने बिखेरे रंग

ख़बर शेयर करें

रामनगर। एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगरपालिका परिषद रामनगर की ओर से निबंध, चित्रकला और नारे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के जरिए स्वच्छता का महत्व उजागर किया।

यह भी पढ़ें 👉  परीक्षा केंद्र से प्रोफेसर तक… फिर सोशल मीडिया तक! यूकेएसएसएससी पेपर लीक की पूरी कहानी

प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, नगरपालिका परिषद रामनगर के ईओ आलोक उनियाल एवं कला शिक्षक जफर अली के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने सड़क पर कचरा न फेंकने, पॉलीथिन का उपयोग बंद करने और शहर को स्वच्छ रखने जैसे संदेश अपने चित्रों और निबंधों के माध्यम से दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सोने की सफाई के बहाने ठगी करने वाला अन्तर्राजीय गिरोह धर दबोचा

प्रतियोगिता में 30 छात्रों ने निबंध लेखन, 10 ने नारे लेखन और 40 छात्रों ने चित्रकला में हिस्सा लिया। “मैं स्वच्छता के लिए क्या करूंगा/करूंगी” और “मेरे सपनों का स्वच्छ रामनगर” जैसे विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार और कल्पनाशक्ति को रंगों और शब्दों में पिरोया।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली आपदा: नंदानगर में युद्धस्तर पर राहत-बचाव, मलबे से पांच शव बरामद – प्रशासन ने बढ़ाई खोजबीन

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मेवा लाल, राजीव कुमार शर्मा, शिवेन्द्र विक्रम चंद्र, गौरव शर्मा, चेतन स्वरूप, सरला मर्तोलिया एवं नगरपालिका से उत्कर्ष कुमार मौजूद रहे।प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नगरपालिका द्वारा 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा।