उत्तराखंडदेहरादून

हनीमून मर्डर पार्ट-2 टल गया!” — ऋषिकेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी रंगेहाथ पकड़ी गई प्रेमी संग

ख़बर शेयर करें

देवभूमि में छल का जाल: गुरुग्राम के आईटी प्रोफेशनल की शादीशुदा जिंदगी बनी ‘क्राइम-थ्रिलर’ जैसी कहानी

देहरादून। इंदौर की कुख्यात सोनम–राजा रघुवंशी हत्या कांड को देश शायद ही भूला हो, जहां प्रेमी से शादी न होने पर पत्नी ने पति की हनीमून में हत्या कर दी थी। अब कुछ ऐसा ही खतरनाक स्क्रिप्ट गुरुग्राम के साफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी की जिंदगी में लिखा जा रहा था — लेकिन वक़्त रहते जासूसों ने “देवभूमि में बनने वाली एक और हत्या की पटकथा” को बीच में ही रोक दिया।

तपोवन के होटल में रंगेहाथ पकड़ी गई ‘आईटी इंजीनियर’ पत्नी

1 अक्टूबर की सुबह साढ़े चार बजे ऋषिकेश-टिहरी सीमा के तपोवन स्थित एक होटल के कमरे नंबर 202 से पुलिस और निजी जासूसों की टीम ने शुभम की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
शुभम की शादी इसी साल फरवरी में गाजियाबाद निवासी एक युवती से हुई थी, जो खुद भी गुरुग्राम में आईटी कंपनी में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि

शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखा, लेकिन कुछ ही महीनों में पत्नी का रवैया बदलने लगा। उसने पति के साथ संबंध बनाने से कतराना शुरू किया और लगातार बहाने बनाने लगी। संदेह होने पर जब शुभम ने पत्नी का मोबाइल खंगाला, तो प्रेमी संग रोमांटिक चैट और कॉल्स का सिलसिला सामने आ गया।

शक गहराया — जब मोबाइल में मिले ‘कंडोम’ और ‘हथौड़ा’ के ऑर्डर

जासूसी एजेंसी ‘तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड’ की मदद से शुभम ने जांच शुरू की।
तब चौंकाने वाला सच सामने आया — पत्नी ने ऑनलाइन कई बार कंडोम और यहां तक कि एक ‘हथौड़ा’ भी ऑर्डर किया था।
शुभम को शक हुआ कि कहीं पत्नी और प्रेमी उसकी हत्या की साजिश तो नहीं रच रहे।

रातभर चला ड्रामा, सुबह चार बजे खुला राज

यह भी पढ़ें 👉  विजयदशमी पर दशहरा महोत्सव और रावण दहन में सीएम धामी की भागीदारी, भ्रष्टाचार और नकल माफियाओं पर सख्त कदम

30 सितंबर की रात पत्नी अपने प्रेमी संग कार में ऋषिकेश पहुंची और तपोवन के एक होटल में ठहर गई।
जासूसों ने शुभम को सूचित किया और पुलिस चौकी में मदद मांगी।महिला पुलिस न होने के कारण तत्काल कार्रवाई न हो सकी।आख़िरकार डायल 112 पर सूचना दी गई।सुबह चार बजे महिला दारोगा लक्ष्मी पंत टीम के साथ होटल पहुंचीं और कमरा नंबर 202 का दरवाज़ा खुलवाया।अंदर जो दृश्य था, उसने सबको चौंका दिया — शुभम की पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।

“वो मेरा पीछा कर रहा था” — पति बोला, “अब रिश्ता खत्म”

जांच में खुलासा हुआ कि प्रेमी कई दिन से शुभम का पीछा कर रहा था।पूछताछ में उसने यह बात कबूल भी की।पत्नी को रंगेहाथ पकड़ने के बाद शुभम ने रिश्ता तोड़ने का ऐलान किया और कहा,

“जिसने भरोसे का खून किया, उसके लिए अब दिल में जगह नहीं।”

हालांकि, उसने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिसके कारण पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिपुरा और बाजपुर से सीधे कार्बेट पार्क तक: दो अनाथ हाथियों की नई यात्रा

शादी से पहले ही था अफेयर — घरवालों ने किया था जबरन विवाह

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शादी से पहले ही पत्नी का प्रेमी से गहरा रिश्ता था।लेकिन जाति भिन्नता (जाट–ब्राह्मण) के चलते परिवार ने शादी मंज़ूर नहीं की और ज़बरन शुभम से विवाह करा दिया।प्रेमी गाजियाबाद में कबाड़ के बड़े कारोबारी परिवार से है।

पुलिस का बयान

“गुरुग्राम निवासी शुभम ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ तपोवन के होटल में ठहरी हुई है।
महिला एसआई को मौके पर भेजा गया। सत्यापन के बाद दोनों को थाने लाया गया, लेकिन पति की ओर से कोई तहरीर न देने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया।”
— प्रदीप चौहान, प्रभारी निरीक्षक, मुनीकीरेती कोतवाली