
हरिद्वार।आस्था के केंद्र माने जाने वाले हरिद्वार में उस वक्त मातम पसर गया, जब मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा:
“हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।”
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल स्वयं घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे, उन्होंने हालात का जायजा लिया और राहत कार्यों में कोई कमी न रहे, इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।
घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर मेडिकल सेंटर्स रेफर किया गया है।
इस हादसे ने एक बार फिर भीड़ नियंत्रण और तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए क्या पर्याप्त इंतजाम थे? क्या यह हादसा रोका जा सकता था? प्रशासन अब इन सवालों के जवाब तलाश रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







