उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

हर्षिल-धराली त्रासदी: डीजीपी दीपम सेठ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। 5 अगस्त को खीरगंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से हर्षिल और धराली क्षेत्र में आई विनाशकारी आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, ITBP, फायर सर्विस और राजस्व विभाग की टीमें लगातार मोर्चे पर डटी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गूगल पर फर्जी बैंक नंबर डालकर 14 लाख की ठगी, एसटीएफ ने गुजरात से दबोचा साइबर ठग

आज, 8 अगस्त 2025 को उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ स्वयं उत्तरकाशी पहुंचे। मातली हेलीपैड पर लैंडिंग के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की मीटिंग में भाग लिया, जिसके उपरांत हर्षिल के लिए रवाना हुए।मातली में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर डीजीपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की और सभी दलों को राहत एवं बचाव कार्य में और तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने संतृप्तिकरण बिंदुओं की समीक्षा कर दिए विभागों को सख्त निर्देश

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन/अभिसूचना ए.पी. अंशुमान, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरुप, वरिष्ठ आईएएस अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार सहित पुलिस-प्रशासन और ITBP के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक का घमासान: बेरोजगारों के सपनों पर संकट, परीक्षा के तीन पन्ने बाहर, SOG ने संघ अध्यक्ष से की पूछताछ

रिपोर्ट।कीर्ति निधि साजवान