उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

हल्द्वानी नैनीताल हाइवे पर बड़ा हादसा होने से बचा रोडवेज बस का स्टीयरिंग फैल हो के बाद चालक ने बस को काबू कर खाई में गिरने से बचाया 30 यात्रियों की ऐसे बचीं जान।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।बरेली से नैनीताल जा रही उत्तराखंड परिवहन की बस का बल्दियाखान के पास बड़ा हादसा होने से बच गया।बस बैठे यात्रियों जिन्दगियां उस समय हलक में अटक गई जब अचानक बस का  स्टीयरिंग फैल हो गया।चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगाकर रोकने का प्रयास किया और बस खाई में गिरने बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से इन हस्तियों ने की शिष्टाचार भेंट।


जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन की बस संख्या UK 07 P A 3250 बरेली यूपी से उत्तराखंड के नैनीताल को आ रही थी।जब रोडवेज बस हल्द्वानी नैनीताल नेशनल हाईवे पर बल्दियाखान के पास पहुंची तो अचानक बस का स्टीयरिंग ब्रेक/फैल हो गया,कारण बस अनियंत्रित होकर बस खाई की ओर जाने लगी।बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को नियंत्रण करने के लिए ब्रेक लगाया।ब्रेक लगते ही बस सड़क किनारे बने पेरापेट से टकराकर खाई में गिरने से बस गई।बताया जा रहा है जब यह हादसा हुआ उस समय बस 30 यात्री मौजूद थे।हालांकि कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।सभी यात्रियों को दूसरी बस से नैनीताल भेजा गया।