उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

हल्द्वानी में खंडहर से मिली सड़ी-गली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रोडवेज स्टेशन और तहसील परिसर से सटे एक खंडहर से दुर्गंध आने लगी। स्थानीय लोगों ने पहले तो इसे किसी जानवर के मरने की आशंका जताई, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी ली गई, तो वहां से एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलेगा केंद्र से बड़ा सहयोग, धामी ने वित्त मंत्री से की कई अहम परियोजनाओं की स्वीकृति की मांग

पहचान में आई कठिनाई के बाद मृतक की शिनाख्त मनोज बेलवाल के रूप में हुई, जो नैनीताल स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस चालक था। बताया जा रहा है कि मनोज लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर था और पत्नी की मृत्यु के बाद अवसाद व शराब की लत से जूझ रहा था। उसकी बेटी फिलहाल अपने मामा के पास रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर बड़ी कार्रवाई: 170 से अधिक नमूने जांच को भेजे, देहरादून में 7 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त

पुलिस का अनुमान है कि शव करीब 7-8 दिन पुराना है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है।