
हल्द्वानी। गोरापडाव क्षेत्र से गुज़र रही बीएलएम एकेडमी की स्कूल बस गुरुवार को अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 30 मासूम बच्चे सवार थे। हादसे के दौरान बच्चों की चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा।
गनीमत रही कि बस पलटने के बावजूद सभी बच्चे सुरक्षित बच गए और उन्हें केवल मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों और शिक्षकों की मदद से बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया और नज़दीकी निजी अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और कोई भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं है।
हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई और अस्पताल में बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बस को कब्ज़े में लिया है और हादसे के कारणों जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







