उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

हल्द्वानी में बड़ा हादसा टला: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे सभी छात्र

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। गोरापडाव क्षेत्र से गुज़र रही बीएलएम एकेडमी की स्कूल बस गुरुवार को अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 30 मासूम बच्चे सवार थे। हादसे के दौरान बच्चों की चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्मी अंदाज़ में वारदात: कारोबारी की बेटी को बाथरूम में कैद कर बदमाशों ने मचाई लूट

गनीमत रही कि बस पलटने के बावजूद सभी बच्चे सुरक्षित बच गए और उन्हें केवल मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों और शिक्षकों की मदद से बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया और नज़दीकी निजी अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और कोई भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना पंजीकरण वाले मदरसे नाम के आगे ‘मदरसा’ नहीं लिख सकेंगे, सील संस्थान सशर्त खोले जाएंगे

हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई और अस्पताल में बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बस को कब्ज़े में लिया है और हादसे के कारणों जांच की जा रही है।