
हल्द्वानी–रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार देर रात लालकुआं थाना क्षेत्र में मुक्तिधाम पुराने सुभाष नगर चेक पोस्ट के पास दिल दहला देने वाली टक्कर हुई। एक निजी कंपनी का दूध ले जा रहा वाहन सामने चल रहे 18 टायर ट्रक से भिड़ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि दूध वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूध वाहन चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया। जोरदार टक्कर के बाद वाहन में सवार तीन लोग बुरी तरह फँस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर दो घायलों को बाहर निकाला, लेकिन एक युवक करीब आधे घंटे तक फँसा रहा और दम तोड़ बैठा।
इस दुर्घटना के चलते बरेली रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया। मृतक को निकालने के लिए गैस कटर से वाहन को काटना पड़ा।
लालकुआं पुलिस की उप निरीक्षक अंजू यादव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हादसे की गहन जांच कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







