उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

हल्द्वानी में होगा देहदान संकल्प कार्यक्रम, साइंस फॉर सोसाइटी ने शुरू की तैयारियां

ख़बर शेयर करें

रामनगर। सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास के खिलाफ अलख जगा रहे “साइंस फॉर सोसाइटी (यूनाइटेड)” के तत्वाधान में द्वितीय “देहदान जागरूकता कार्यक्रम” आगामी तीन अगस्त को हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष डाक्टर दीपा देऊपा मुख्य अतिथि होंगी।

सोसाइटी द्वारा इससे पूर्व सितंबर 2024 में रामनगर में देहदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर 10 महिलाओं सहित 28 लोगों से मरणोपरांत देहदान संकल्प पत्र भरवा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: बारिश और भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फिर ठप

पंपापुरी में आयोजित सोसाइटी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद इस आशय की जानकारी देते हुए सोसाइटी के प्रवक्ता गिरीश आर्य ने बताया कि सोसाइटी द्वारा लंबे समय से समाज में व्याप्त अंधविश्वास व कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को शोध के लिए मानव शरीर की आवश्यकता होती है।

उन्होंने बताया कि समाज को कुशल चिकित्सक देने के लिए चिकित्सा क्षेत्र के विद्यार्थियों को मानव शरीर संरचना का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है। देहदान के माध्यम से मेडिकल छात्रों व शोधकर्ताओं को मानव शरीर के बारे में जानने समझने का अवसर मिलता है। नई चिकित्सकीय तकनीकों के विकास में भी देहदान अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसके लिए मृत शरीर पर परीक्षण संभव है। लेकिन समाज में कई प्रकार के धार्मिक अंधविश्वासों के चलते विद्यार्थियों को रिसर्च के लिए मानव शरीर उपलब्ध नहीं हो पाता है। ऐसे में लोगों को मरणोपरांत देहदान के प्रति जागरूक करने के लिए सोसाइटी द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डुंडा ब्लॉक में जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण: जनता की सेवा और विकास का लिया संकल्प

सोसायटी के संयोजक मदन मेहता ने बताया कि देहदान संकल्प पत्र भरने के इच्छुक लोग मदन मेहता (मो 9927511927), उषा पटवाल (मो 97196844745) व गिरीश चंद्र (मो 9456132564) से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आपदा: चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहर, 5 की मौत – 11 लोग अब भी लापता

बैठक में मदन सिंह मेहता, उषा पटवाल, जमन राम, हेम चंद्र आर्य, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।