उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

हल्द्वानी से दिल दहला देने वाली खबर – RSS पदाधिकारी के बेटे ने की आत्महत्या, परिवार में मातम

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला कार्यवाह के 24 वर्षीय बेटे सजल जोशी ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। इस हादसे ने पूरे परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

घर में गूंजा चीख का सन्नाटा
जानकारी के मुताबिक, हीरानगर निवासी सजल जोशी बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे और बीते कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। रविवार को वह बाथरूम में गए और अचानक चीखने की आवाज आई। जब परिजन वहां पहुंचे तो सजल लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रबंधन से चारधाम यात्रा तक : सीएम धामी ने दिए कड़े निर्देश, जनता की सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता

खून और चाकू मिले, पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल से खून और एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सजल कुछ समय से बीमार थे और इसी कारण परेशान भी रहते थे। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिर शुरू हो सकती है फुल डे सफारी, पर्यटकों और कारोबारियों में उत्साह

RSS परिवार और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर
सजल के पिता RSS के नैनीताल जिले में जिला कार्यवाह पद पर हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही न सिर्फ परिजन और रिश्तेदार बल्कि भाजपा और संघ से जुड़े कई लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हर किसी की आंखों में आंसू थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय दिवस पर सीएम धामी का संदेश – संरक्षण और विकास में संतुलन जरूरी

होशियार और प्रतिभाशाली छात्र था सजल
सजल को एक होशियार और जिम्मेदार छात्र माना जाता था। परिवार और दोस्तों के बीच वह बेहद मिलनसार था। उसकी असमय मौत ने पूरे इलाके में गहरा शोक फैला दिया है।