
उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाने का काम तेज़ी से जारी है। मातली और चिन्यालीसौड़ से रोज़ाना हेलीकॉप्टरों के ज़रिए खाद्यान्न सामग्री और ज़रूरी सामान हर्षिल तक पहुँचाया जा रहा है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने खुद राहत कार्यों की तैयारियों का जायज़ा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिवार को आवश्यक सुविधाओं से वंचित न रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर प्रभावित परिवार को समय पर ज़रूरी सुविधा मिले।
जिलाधिकारी ने राहत सामग्री के सही भंडारण और सुव्यवस्थित वितरण पर भी ज़ोर दिया। इसके लिए स्टोर में पर्याप्त भंडार रखने और पारदर्शी प्रबंधन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
गौरतलब है कि धराली, हर्षिल और आसपास के गाँवों में प्रशासन की टीमें लगातार घर-घर जाकर खाद्यान्न और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ वितरित कर रही हैं। वहीं, वायु सेना के चिनूक, एमआई-17 और एएलएच हेलीकॉप्टर राहत कार्यों में दिन-रात जुटे हैं।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







