उत्तराखंडकुमाऊंगुमशुदगीनैनीताल

नैनीताल में 12वीं का छात्र नैना पीक(चाइना पीक) पर रहस्यमय तरीके से लापता,पुलिस, एसडीआरएफ की पूरी रात चली खोज

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।नैनीताल में देर रात एक 12वीं के छात्र के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। रुद्रपुर से अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने आया छात्र नैना पीक(चाइना पीक,चीना पीक) क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। साथियों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पूरी रात जंगल खंगालती रहीं, लेकिन बुधवार सुबह तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी जयश कार्की, 12वीं का छात्र, मंगलवार को अपने पांच दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने पहुंचा था। शाम के समय सभी घूमने के लिए नैना पीक(चाइना पीक) और कैमल्स बैक की ओर निकल गए। इस दौरान जयश तीन साथियों के साथ नैना पीक(चाइना पीक) गया, जबकि दो अन्य दोस्त कैमल्स बैक की तरफ चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हंगामा: प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से बवाल, पुलिस तैनात—हालात सामान्य करने को प्रशासन अलर्ट

रात होते-होते सभी वापसी की ओर बढ़े, लेकिन इसी दौरान जयश ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए अपने दोस्तों से काफी आगे निकल गया। जब बाकी साथी नैना पीक(चाइना पीक) के गेट के पास पहुंचे, तो जयश वहां मौजूद नहीं था। दोस्तों ने उसे कॉल किया, लेकिन फोन बंद मिला। काफी देर इंतजार के बाद दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  जिवई गांव में भालू का कहर, घास काट रही महिला पर हमला – चेहरे पर गंभीर चोट, एम्स दिल्ली रेफर

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रातभर नैना पीक (चाइना पीक )के घने जंगलों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक छात्र का कोई पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  खबरें संक्षेप:प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश, आंगनबाड़ी और अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

एसएसआई दीपक बिष्ट का कहना है कि तलाश अभियान जारी है और टीमें लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। सुबह तक भी जयश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

टीमें अभी भी छात्र की तलाश में जुटी हुई हैं, वहीं इस घटना से क्षेत्र में चिंता का माहौल बन गया है।