उत्तराखंडकुमाऊंगुमशुदगीनैनीताल

रामनगर महाविद्यालय की गुमशुदा महिला प्रोफेसर 16 दिन बाद पुलिस ने जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से किया बरामद

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की लापता महिला प्रोफेसर को 16 दिन के बाद पुलिस ने सकुशल उत्तर प्रदेश से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।02 सितंबर को घर से डिग्री कॉलेज ड्यूटी पर जाने के लिए निकली महिला प्रोफेसर रहस्मयी परिस्तिथियो में लापता हो गयी थीं।महिला प्रोफेसर की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं।

गुमशुदा महिला प्रोफेसर ऋचा पुनेठा

जानकारी के मुताबिक रामनगर डिग्री कॉलेज में महिला प्रोफेसर ऋचा पुनेठा पुत्री नीलाम्बर पुनेठा 02 सितम्बर को अपने आवास से कॉलेज जाने के लिए निकली थी,परन्तु वह कॉलेज नहीं पहुँची और रहस्मयी परिस्थितियों में लापता हो गई।शाम होने पर जब प्रोफेसर घर नही पहुँची तो परिजनों ने रिश्तेदारों और मिलने वालो में खोजबीन की परंतु प्रोफेसर का कुछ पता नहीं चल सका।जिसके बाद पिता ने धारा 365 के तहत रामनगर कोतवाली में प्रोफेसर पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन प्रथम सत्र विशेषज्ञ ने कहा उत्तराखंड में हर क्षेत्र में निवेश की भरपूर संभावनाएं।

पुलिस ने लापता प्रोफेसर की तलाश के लिए महिला एसआई नीतू सिंह, विपिन शर्मा, संजय दोसाद की टीम गठित की गई।टीम द्वारा गुमशुदा महिला प्रोफेसर का मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाया और बैंक खातों को ट्रैक करना शुरू किया।पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से प्रोफेसर की अंतिम लोकेशन काशीपुर मिली।बावजूद इसके महिला प्रोफेसर को तलाशने में पुलिस के हाथ  सफलता नही लग पाई।प्रोफेसर की गुमशुदगी का सस्पेंस बरकरार रहा।इस दौरान प्रोफेसर ऋचा ने ना तो अपने मोबाइल का प्रयोग किया और ना ही बैंक खाते से कोई ट्रांजेक्शन ही हुई।जिस कारण पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों एक लाख आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश।

सोमवार को पुलिस को महिला प्रोफेसर के बैंक से एटीएम के माध्यम से काशीपुर क्षेत्र में कुछ धनराशि निकासी की जानकारी का इनपुट मिला। जिसके बाद सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा ऋचा पुनेठा को ग्राम वीरपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद स्थित शिव मन्दिर से बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने महिला प्रोफेसर को सकुशल उनके पिता नीलाम्बर पुनेठा के सुपुर्द कर दिया है।