उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनस्वास्थ्य

229 पार डेंगू के केस: देहरादून बना हॉटस्पॉट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।राजधानी में मानसून के साथ ही डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को डेंगू के तीन नए मामले सामने आए, जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फिलहाल 19 मरीज एक्टिव हैं—जिनमें से अधिकांश अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि एक मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

डेंगू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरभर में फॉगिंग, लार्वा सर्वे और जागरूकता अभियानों को तेज़ी से चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  यूसीसी में प्रतिदिन औसत 1634 विवाह पंजीकरण

डेंगू नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि अब तक 12,609 सैंपल जांचे गए, जिनमें 229 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 117 मरीज देहरादून के स्थानीय निवासी हैं, जबकि 112 मरीज अन्य जिलों या राज्यों से हैं। अच्छी खबर यह है कि 210 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं और अब तक कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई है।

तापमान के साथ बढ़ सकता है खतरा

डॉ. राणा ने बताया कि डेंगू का संक्रमण तापमान पर निर्भर करता है, और आने वाले दिनों में इसके मामलों में इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में आशा कार्यकर्ताओं और वॉलंटियर्स के माध्यम से “सोर्स रिडक्शन” यानी मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को दी श्रद्धांजलि।

घर-घर चल रहा है अभियान

विभाग की टीमें घर-घर जाकर कूलर, टायर, पानी की टंकियों, नारियल के खोल, गमलों और छतों पर जमे पानी में लार्वा की जांच कर रही हैं। अभी तक 5,56,874 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें से 1,218 घरों में डेंगू लार्वा पाया गया है। वहीं, 23,10,466 कंटेनरों की जांच में 1,343 में लार्वा मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीदेव सुमन के 81 वें शहादत दिवस पर समाजवादी लोकमंच द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया आयोजन।

तैयार हैं अस्पताल

देहरादून के सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि वे डेंगू के लिए अलग से वार्ड रिज़र्व रखें ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके। पॉजिटिव मरीजों को मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम भी उपलब्ध कराई जा रही है।

डॉ. राणा ने जनता से अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और किसी भी तरह से पानी को जमा न होने दें, क्योंकि एडीज मच्छर ठहरे पानी में ही पनपता है।