उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनानैनीताल

रामनगर में 25 लोगो की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव,पुलिस प्रशासन कोरोना नियमो का पालन कराने में सख्ती से जुटा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-रामनगर में 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है।
जिसके बाद क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की सैम्पलिंग करनी भी शुरू कर दी है।

रविवार को नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि बीते दिनों रामनगर के हलदुवा बैरियर और विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों लोगों की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि रविवार को 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। इसमें क्लब महेंद्रा रिजॉर्ट ढिकुली मन्नु महारानी ढिकुली पिरुमदरा कनिया अस्पताल घास मंडी आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। बताया कि सभी संक्रमितों को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

वहीं रामनगर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोतवाली पुलिस में सख्ती से कोविड सुरक्षा नियमो का पालन कराने में जुटी हुई हैं।कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई।कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज भगवान सिंह मैहर के नेतृत्व में चालान काटने की कार्यवाही की गई। रानीखेत रोड कोसी बैराज और अन्य क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत 50 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर ₹ 6300 संयोजन शुल्क वसूल किया गया।उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते शासन प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें।नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।