
जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल बनीं मुख्य अतिथि, विद्यार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र
पिथौरागढ़। आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित तीन माह के निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समाज के प्रशिक्षण केंद्र, लिंक रोड पिथौरागढ़ में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका चुफाल रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल कौशल की आवश्यकता और महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया।

समारोह का शुभारम्भ अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद पाण्डेय और सचिव दीपा पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्था की सामाजिक गतिविधियों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के अंतर्गत तीन माह का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि दीपिका चुफाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा—

“डिजिटल युग में कंप्यूटर कौशल हर विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। आराध्या सोसाइटी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देना अत्यंत सराहनीय पहल है।”
संस्था के प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण में कंप्यूटर बेसिक्स, टाइपिंग, MS Word, इंटरनेट उपयोग, साइबर सुरक्षा और डिजिटल स्किल्स का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

अध्यक्ष आनंद पाण्डेय ने कहा कि संस्था आगे भी समाज के वंचित व कमजोर वर्ग के लिए शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रम निरंतर संचालित करती रहेगी।
सचिव दीपा पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समारोह में अभिभावक, समाजसेवी, शिक्षक, स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




