
रुद्रपुर में पीएसी जवानों को मिलेगा नया घर, 48 करोड़ से बनेगी 10 मंजिला इमारत
पुराने भवन होंगे ध्वस्त, 108 फ्लैट्स में रहेंगे 1200 से ज्यादा जवान — पेयजल निर्माण इकाई ने शुरू किया काम।
रुद्रपुर। पीएसी जवानों को अब आधुनिक और आरामदायक घर मिलने जा रहे हैं। रुद्रपुर स्थित 31वीं वाहिनी पीएसी में बहुमंजिला 108 आवासीय भवनों के निर्माण को शासन से 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण इकाई ने निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है।
नैनीताल रोड से सटी 31वीं वाहिनी पीएसी के जवान अब तक वर्षों पुराने भवनों में रह रहे थे। सेनानायक की ओर से नए भवनों की मांग को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है।
सेनानायक पंकज भट्ट ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। परिसर में बेसमेंट समेत 10 मंजिला इमारतें बनाई जा रही हैं। प्रत्येक फ्लैट में अटैच बाथरूम और किचन की सुविधा होगी। इन भवनों से 1200 से अधिक जवानों और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा।
पुराने आवास होंगे ध्वस्त
नए भवन तैयार होने के बाद जवानों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद पुराने आवासों को तोड़कर परिसर में अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। फिलहाल 31वीं वाहिनी पीएसी में महिला और पुरुष दोनों कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 46वीं वाहिनी पीएसी केवल पुरुष जवानों के लिए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







