उत्तराखंडदेहरादून

38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों में जुटे 500 से अधिक वॉलंटियर्स को दी गई ट्रेनिंग।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को अपने रजत जयंती वर्ष में मिला है। ये खेल 28 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों में देशभर से हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 30,000 आवेदकों में से चुने गए 500 से अधिक वॉलंटियर्स ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लिया।

ये वॉलंटियर्स उत्तराखंड के प्रमुख कॉलेजों से चुने गए हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। इन वॉलंटियर्स को गेम्स के दौरान विभिन्न कार्यात्मक क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेते हुए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने नगर निकाय चुनावो में क्षेत्रीय पार्टियों के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की।

38वें राष्ट्रीय खेल के सी.ई.ओ, अमित कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर वॉलंटियर्स को प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड राज्य को 38वें नेशनल गेम्स की मेज़बानी की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हमें एक उत्तराखंडी के रूप में इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए और बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज के कर्मचारियों द्वारा ढिकुली गांव में डोर टू डोर जाकर वन अग्नि सुरक्षा के अंतर्गत जन जागरूक अभियान चलाया।

इस पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि “राष्ट्रीय खेल के लिए वॉलंटियर्स प्रोग्राम के तहत वॉलंटियर्स की फिजिकल ट्रेनिंग आज से प्रारंभ हो गई है। मैं राष्ट्रीय खेल में अहम भूमिका निभाने जा रहे सभी वॉलंटियर्स को अपनी अग्रिम शुभकामनाएँ देती हूँ और उम्मीद करती हूँ हमारे वॉलिंटियर्स साथी खेलों के महासमर को ऐतिहासिक और सफल बनाने में हमारे सहभागी बनकर देश में भी संदेश देने का काम करेंगे और निश्चित ही स्वयं भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनकर नए अनुभवों प्राप्त करेंगे ।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुस्तक ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का किया विमोचन ।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वॉलंटियर्स को आयोजन की हर जरूरत को समझने और अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने में सक्षम बनाने के लिए आयोजित किया गया था। वॉलंटियर्स की यह टीम 38वें राष्ट्रीय खेल को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।