उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

पुलिस के हत्थे चढ़ा पांच हजार का इनामी ठग फर्जी आईडी पर बैंको से लोन लेकर लगाता था चूना

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):डोईवाला पुलिस ने पांच हजार के इनामी ठग को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है|शातिर ठग अलग अलग नामों की फर्जी आईडी बनाकर  बैंको से लोन ले चुका है और वाहन,मोबाइल फाइनेंस करा कर उन्हे सस्ते दामों में दूसरो को बेच देता है |टिहरी जिले में आरोपी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है|टिहरी पुलिस द्वारा आरोपी पर पांच हजार का इनाम रखा गया था|


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला पुलिस थाना क्षेत्र में 15 सितम्बर को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान टूटी हुई नम्बर प्लेट की बाइक को रोका गया।बाइक सवार से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आदित्य जोशी बताया।पुलिस द्वारा बाइक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक किया गया।जिसमे खामियां पाई गई।बाइक का इंजन और चेचिस संख्या चैक करने पर उनमें पड़ी संख्या अलग अलग मिली।जिस पर पुलिस बाइक सवार को थाने ले आई।थाने पर पूछताछ पर बाइक सवार ने अपना असली नाम ललित दुग्ताल निवासी धारचूला पिथौरागढ़ बताया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने पर वृद्धावस्था पेंशन हेतु किये जा सकेंगे आवेदन

पुलिस की माने तो आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन प्राप्त कर बाइक, स्कूटी और कई महंगे मोबाइल खरीदे हैं।जिन्हें बाद सस्ते दामों पर दूसरे व्यक्तियों को बेच देता है। पुलिस ने बताया कि युवक पहले भी फर्जी आईडी पर टिहरी और देहरादून से कई वाहन और मोबाइल फोन फाइनेंस करा चुका है। जिन्हें अन्य लोगों को सस्ते में बेच गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक आई फोन, हार्ड डिस्क, अलग-अलग नामों से विभिन्न आईडी बरामद हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंडवासियो एवं राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटको से किये गए नौ आग्रह के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपी ने टिहरी और देहरादून से फर्जी पासपोर्ट, असम से फर्जी पैन कार्ड बनवाने की बात कबूली है।इसके साथ ही गोवा में फर्जी तरीके से किसी अन्य नाम से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया जाना भी सामने आया है।आरोपी ने बैंक से फर्जी लोन प्राप्त कर कुल 8 वाहनों को अलग-अलग नाम से फाइनेंस करवाए हैं।आरोपी के कब्जे से 04 वाहन,10 आधार कार्ड मिले हैं।03 पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, एक वोटर आईडी कार्ड, 4 ड्राइविंग लाइसेंस और 4 मार्कशीट बरामद की गई है।