उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

7.40 करोड़ की ठगी: ओएनजीसी जनरल मैनेजर की जिंदगीभर की कमाई मिनटों में लुटी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड, STF ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून। इंटरनेट की दुनिया में ज़रा-सी चूक भी आपकी पूरी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। इसका ताज़ा और चौंकाने वाला उदाहरण सामने आया है उत्तराखंड से। ओएनजीसी अगरतला, त्रिपुरा में तैनात जनरल मैनेजर संजीव कुमार आर्या साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी जीवनभर की कमाई गंवा बैठे। 7 करोड़ 40 लाख रुपये की यह ठगी अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड बताया जा रहा है।


कैसे बुना गया जाल?

15 जून को संजीव कुमार को एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से लिंक मिला। क्लिक करते ही वह “M-02 वेल्थ सीक्रेट्स एक्सचेंज” नामक ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप की एडमिन – मुकेश कुमार शर्मा और ज्योति गौतम – रोज़ाना स्टॉक मार्केट के सुनहरे सपने दिखाते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में संकट गहराया: स्यानाचट्टी पूरी तरह जलमग्न, यमुना पर बनी झील का जलस्तर लगातार बढ़ा

25 जुलाई को एक ऐप का लिंक शेयर किया गया। दावा था कि यहां निवेश करेंगे तो मुनाफा कई गुना मिलेगा। भरोसा करके संजीव ने ऐप डाउनलोड कर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन कर लिया। इसके बाद उन्हें एक और व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां हर दिन निवेश के लिए दबाव बनाया जाने लगा।


जमा पूंजी से लोन तक

संजीव ने पहले अपनी जमा पूंजी – ढाई करोड़ रुपये – लगा दी। ऐप पर जब 3 से 4 गुना लाभ दिखने लगा, तो उन्होंने रिश्तेदारों- दोस्तों से उधार लिया और बैंक से भी लोन उठा लिया। धीरे-धीरे कुल रकम पहुँच गई 7.39 करोड़ रुपये तक, जो 22 जुलाई से 20 अगस्त के बीच विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मालधन में महिलाओं का गुस्सा फूटा… अवैध शराब माफिया पर चला महिलाओं का डंडा!

झूठा सपना: खाते में दिखाए 100 करोड़

ठगों ने ऐप में उनके खाते में 100 करोड़ रुपये दिखा दिए। इसे देखकर संजीव बेहद खुश हुए और 21 अगस्त को 5 करोड़ रुपये निकालने के लिए आवेदन किया। लेकिन अगले दिन उन्हें झटका लगा – कहा गया कि पहले 3 करोड़ रुपये “टैक्स” के रूप में जमा करो।

संजीव ने जब कहा कि टैक्स काटकर ही रकम दे दी जाए, तो उन्हें जवाब मिला – “यह इंटरनेशनल ब्रोकर फर्म है, टैक्स अलग से देना होगा।” तभी उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड फिर डूबा आफ़त की बारिश में, चमोली के थराली में बादल फटा – तबाही के निशान हर ओर!

अब कर्ज में डूबे, बेचनी पड़ेगी पैतृक संपत्ति

7.40 करोड़ गंवाने के बाद संजीव अब भारी कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। बताया जा रहा है कि अब उन्हें अपनी पैतृक संपत्ति बेचनी पड़ रही है ताकि कर्ज चुका सकें।STF ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबक: ऑनलाइन निवेश या लालच में आने से पहले सोच-समझकर कदम उठाना बेहद ज़रूरी है। वरना एक क्लिक आपकी पूरी ज़िंदगी की मेहनत पर पानी फेर सकता है।