उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वालस्वास्थ्य

जंगली मशरूम का सेवन करने से आठ लोगो की बिगड़ी तबियत अस्पताल मे भर्ती

ख़बर शेयर करें

टिहरी(उत्तराखंड):जंगली मशरूम का सेवन करने से एक महिला समेत 8 मजदूरो की हालत बिगड़ गयी।सभी पीड़ितो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।मामला टिहरी जिले के तहसील देवप्रयाग ब्लॉक के सिलोड़ गाँव का है।

बताया जा रहा है कि  देवप्रयाग ब्लॉक के सिलोड़ गांव में बगवान हिंडोलाखाल पंपिंग योजना में काम कर रहे मजदूरो ने रात मे जंगली मशरूम खा लिया।कुछ समय पश्चात सभी मजदूरो की तबियत बिगड़नी शुरु हो गयी सभी को उल्टी दस्त हो गये जिस कारण वह बेसुध से हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा नदी में नहाने गए 50 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से हुई मौत।

साथी मजदूरो ने तुरन्त इसकी सूचना गाँव के पूर्व प्रधान को दी।सूचना मिलने के बाद पूर्व प्रधान निकट के गाँव कांडीखाल के निजी क्लिनिक से डॉक्टर को बुला कर उपचार कराया।बावजूद इसके आज सुबह फिर से पीड़ितो को दौबारा से उल्टी दस्त शुरु हो गये।जिसके सभी को एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी पिलखी मे भर्ती कराया गया।अस्पताल मे भर्ती होने वाले मरीज प्रेम बहादुर, शिव बहादुर,अवतारी, भीम बहादुर, घनश्याम, दीपक कुमार, सुषमा व उसका पति केशव बहादुर हैं जिनका उपचार चल रहा है।