उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

9 वर्षीय मासूम की कोबरा के डंसने से दर्दनाक मौत, गोजानी में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें

रामनगर।शनिवार की शाम गोजानी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेल-खेल में मासूम की ज़िंदगी अचानक मौत की आगोश में समा गई। कोबरा सांप के डंसने से 9 वर्षीय अनस पुत्र अफजाल खान की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और गांव का माहौल ग़मगीन कर दिया।अनस गार्डन वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा 04 छात्र था।

फाइल फोटो मृतक अनस

ऐसे हुआ हादसा

शनिवार शाम अनस नहा कर घर के बाथरूम से निकला। कपड़े लेने के लिए वह तख़्त पर चढ़ा तो अचानक नीचे रखे जूते के डिब्बे पर उसका पैर पड़ गया। उसी डिब्बे में कोबरा छिपा हुआ था, जिसने अनस पर कई बार हमला कर दिया। अनस को शुरू में लगा कि कोई कीड़ा लिपटकर काट गया है,क्योंकि कमरे में अंधेरा था जिस कारण अनस को सांप द्वारा डसे जाने का पता नहीं चल सका।लेकिन कुछ ही पलों में उसकी टांग से खून बहने लगा और ज़बरदस्त जलन होने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली

मां-पड़ोसियों के उड़े होश

अनस भागकर अपनी मां के पास पहुंचा और घटना बताई। जब मां और पड़ोसियों ने टांग देखी तो साफ़ सर्पदंश के निशान दिखे। परिवार के लोग भागकर कमरे में पहुंचे तो तख़्त के नीचे कोबरा फुफकारते हुए दिखाई दिया। आनन-फानन में कमरे को बंद कर दिया गया और अनस को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनसेवा ही लोकतंत्र की असली शक्ति — सीएम धामी ने भाजपा जिला अध्यक्षों से किया संवाद

सांप का रेस्क्यू

घटना की जानकारी मिलते ही “सेव द स्नेक सोसाइटी” के अध्यक्ष चंद्रसेन और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। सदस्य अर्जुन कश्यप ने कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य, समर्पण और सेवा का सम्मान, पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम धामी ने किया नमन और की नई घोषणाएं।
रेस्क्यू किया गया कोबरा।

अस्पताल में चली जंग, मासूम हारा जिंदगी से

गंभीर हालत में अनस को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर हायर सेंटर रेफर किया। परिजन उसे बाजपुर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

गांव में मातम

अनस की मौत की ख़बर फैलते ही पूरे गोजानी क्षेत्र में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों की आंखें नम हैं। मासूम की असमय मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।