उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

देवभूमि रजत उत्सव: उत्तराखंड की 25 साल की गौरवगाथा हरिद्वार में झलकेगी।

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को हरिद्वार में किया जाएगा। यह ऐतिहासिक पर्व न केवल उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा का उत्सव है, बल्कि राज्य की संस्कृति, साहित्य, तकनीकी प्रगति और लोक परंपराओं का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में भड़का विरोध, हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और हेट स्पीच पर कार्रवाई की उठी मांग

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सायंकाल किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसमें उत्तराखंड की प्रगति, विरासत, पर्यटन, तकनीकी नवाचार और विकास यात्रा को आधुनिक डिजिटल माध्यमों के जरिये प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रमुख कार्यक्रम

दोपहर सत्र

• कवि सम्मेलन: सुप्रसिद्ध कवि दुष्यंत एवं उनकी टीम द्वारा काव्य पाठ
• समूह नृत्य प्रतियोगिता: स्कूल छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं युवा प्रतिभाओं का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें 👉  जागेश्वर धाम को मिलेगा दिव्य-भव्य स्वरूप — सीएम धामी ने किए 76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, मास्टरप्लान की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश

सायं कालीन सत्र
• उद्घाटन समारोह एवं डिजिटल प्रदर्शनी का अनावरण – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा
• गिटार शो: स्ट्रिंग्स म्यूज़िक केयर द्वारा विशेष प्रस्तुति

यह वही समूह है जिसने 28 सितंबर 2025 को हरिद्वार में 226 कलाकारों के साथ “Most Number of People Reciting Hanuman Chalisa While Displaying Performing Arts” के लिए High Range World Records में स्थान प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत मुनस्यारी में सीएम धामी का आत्मीय दौरा — जनता और जवानों से संवाद, विकास योजनाओं की समीक्षा

लोक-सांस्कृतिक संध्या
• प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की गरिमामयी प्रस्तुति
• लोकप्रिय लोकगायिका श्वेता महरा का विशेष कार्यक्रम