उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर से रानीखेत जाने वाली सड़क पर मोहन के पास पन्याली श्रोत पर बना पुल भारी बारिश के चलते बहा देखें वीडियो…

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर।उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।जिस कारण कई जनपदों से दैवीय आपदा से नुकसान की घटनाएं सामने आ रही है।इसी कड़ी में नैनीताल जिले के रामनगर के पास मोहन क्षेत्र में रानीखेत को जाने वाले रास्ते में पन्याली श्रोत पर बना पुल टूट गया।भारी बारिश और इस श्रोत में आई बाढ़ का पानी पुल को बहा ले गया।इस पुल टूटने की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।हालाकि पुल टूटने से पहले आई दरारों को देखते हुए पुल पर आवाजाही पुलिस द्वारा रोक दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

पुल पर वाहनों का आवागमन रोकने के कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।बावजूद इसके पुल बहने जा नुकसान जरूर हुआ है।जिसके चलते रामनगर से रानीखेत जाने और आने वाले वाहन फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  दंत चिकित्साधिकारियों की वर्षों पुरानी मांग पर उत्तराखंड सरकार ने लगाई मुहर।

बता दे कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में पहले से ही एसडीआरएफ को तैनात किया गया है।अब तक उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत की बारिश से 13 लोगो की जाने जा चुकी हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 12 लोगों के बहने के मामले सामने आए है, जिसमें 8 लोगों के शव बरामद हो चुके है। वहीं चार लोग अभी भी लापता है। इसके अलावा दो लोगों की गड्डे में डूबने से मौत हुई है  वहीं तीन लोगों की जान भूस्खलन की चपेट में आने से हुई है।