उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

बीएसएनएल कम्पनी के 12 सिम फर्जी आधार कार्ड लगा कर खरीदने वाले चार लोगों पर हुआ मुकदमा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:एक ही कपम्पनी में काम करने वाले चार कर्मचारियों ने फर्जी आधार कार्ड लगा कर बीएसएनएल के 12 सिम खरीद लिए और सिम एक्टिवेट भी हो गये साइबर क्राइम पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर जाँच हुई तो सिम खरीदते समय लगाये गये आधार कार्ड फर्जी निकले।साइबर क्राइम पुलिस की जाँच व तहरीर के आधार पर रामनगर कोतवाली में नामजद अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री


बता दे कि मैग्नम इंडिया प्रा0लि0बंसल कॉम्प्लेक्स रामनगर में कार्य करने वाले चार वर्कर 1- सचिन अग्रवाल पुत्र कृष्ण गोपाल अग्रवाल नि0 पान का दरीबा इन साइड फाटक आपोजिट मुश्ताक दवाखाना थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद मालिक मैग्नम इण्डिया प्रा0लि0 बंसल कॉम्पलैक्स रामनगर,2- रंजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह नि0 बरेली नगर न0 01 मसीत थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष  POS मैग्नम इण्डिया प्रा0लि0 बंसल कॉप्लैक्स रामनगर, 3- रोहताश अग्रवाल   POS मैग्नम इण्डिया प्रा0लि0 बंसल कॉप्लैक्स रामनगर, जिला नैनीताल 4- पवन कुमार POS मैग्नम इण्डिया प्रा0लि0 बंसल कॉप्लैक्स रामनगर, जिला नैनीताल ने फर्जी आधारकार्ड से भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस. एन. एल.) रामनगर से 12 सिम खरीदे गये थे।आईडी के तौर पर आधारकार्ड जमा किये गये,और सिम एक्टिवेट भी हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

किसी ने बीएसएनएल रामनगर ऑफिस में सूचना दी कि जो 12 सिम खरीदे गये है वह फर्जी आधार कार्ड लगा कर खरीदे गये हैं।जिसके बाद बीएसएनएल के कर्मचारियों ने हरकत में आते हुए कुमाऊं परिक्षेत्र साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन रुद्रपुर उपनिरीक्षक वंदना चौधरी द्वारा जाँच की गई ।जिसके बाद जाँच रिपोर्ट और तहरीर उपनिरीक्षक वंदना चौधरी द्वारा कोतवाली रामनगर को भेज दी गयी।जिसके आधार पर चारो आरोपियों के विरुद्ध  71/2022 U/S 420/467/471 मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जिसकी जाँच उपनिरीक्षक फ़िरोज़ आलम द्वारा की जायेगी।